राधा नाम के कुछ मंत्र ये रहे:
ऊं ह्नीं राधिकायै नम:
ऊं ह्नीं श्रीराधायै स्वाहा
ॐ श्रीराधायै नम:
ॐ राधिकायै नम:
ॐ कृष्णवल्लभायै नम:
ॐ कृष्णसंयुतायै नम:
ॐ वृन्दावनेश्वर्यै नम:
ॐ कृष्णप्रियायै नम:
ॐ मदनमोहिन्यै नम:
ॐ श्रीमत्यै कृष्णकान्तायै नम:
राधा नाम के जाप से जुड़ी मान्यताएं:
राधाष्टमी के दिन 108 बार राधा नाम का जाप करने से राधा रानी की कृपा मिलती है.
राधा नाम का जाप करने से भक्त को कई लाभ होते हैं और जीवन भगवान की भक्ति में सुखमय होता है.
राधा जी के 32 नामों का स्मरण करने से जीवन में सुख, प्रेम और शांति का वरदान मिलता है.
राधा रानी को ऋद्धिका के नाम से भी जाना जाता है. वृंदा नाम का संबंध भी राधा रानी जी से ही माना गया है. वृंदा का अर्थ होता है तुलसी, पवित्र, अनेक आदि.