Mera Jyotishi

Marriage problem solution

क्या आप भी वैवाहिक जीवन की परेशानियों से दुखी रहते हैं? तो फ़िर यह वीडियो आपके लिए है, अंत तक बने रहे और जानिए कैसे सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करे उपाय। रोज की कलह से और दुखी जीवन का होगा अब अंत, हम लाएं हे आपके लिए एक ऐसा प्रयोग जिसको करके आप अपने वैवाहिक जीवन को सफल बनाकर परिवार में सूख शांति ला सकते हैं। वैसे तो कई जगह पर कई उपाय करने वाले आपने देखे होगे पर ये उपाय आपको एक राह दिखाएगा और साथ ही ये कम समय में आपको सफलता दिलाएगा।
आइए सबसे पहले वीडियो में आज हम वैवाहिक जीवन में आ रहे क्लेश को दूर करने के लिए एक प्रयोग करवाते हैं जिससे होंगे आपके जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध। दोस्तो हम प्रयोग बताएंगे भी और अगर आप कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या की जानकारी देंगे तो हम उसके समाधान के लिए आपको उपाय भी बताएंगे जिससे आपको सही मार्गदर्शन मिल सके। तो दोस्तो सब्सक्राइब करके और चैनल को शेयर करके हमें आगे और काम करने के लिए सहयोग करे।
हर शनिवार शाम को 7 बजे भैरव जी की आरती के बाद आपको करना हे एक प्रयोग जिसमें आपको अपने साथ में 21 दाने काले उड़द के और और एक काला कपड़ा साथ में रखना है। याद रखे समय शाम की 7 बजे का होना चाहिए, इसी समय आरती के बाद बाबा भैरव भक्तों की अर्जी सुनते हे। आपको सबसे पहले अपने मन में वैवाहिक जीवन में सफलता और गृह क्लेश दूर करने की मनोकामना मन में बोलकर श्री काल भैरव का स्मरण करके एक एक उड़द का दाना उठाते हुए जय भैरव का उच्चारण करते हुए उड़द का दाना काले कपड़े में डालते जाना है, 21 बार नाम स्मरण करने के बाद काले कपड़े में सभी 21 दाने उड़द के पोटली बांध ले और दोनों हाथों में रखकर अपने जीवन साथी से आपका मधुर संबंध हो और क्लेश खत्म हो ऐसी प्रार्थना करते हुए आप काले कपड़े की पोटली को किसी भी गणेश जी के मंदिर में जाकर गणेश जी के चरणों में रख दे और गणेश जी को गुलाब का फुल अर्पित करें। दोस्तों ये एक छोटा सा प्रयोग आपके जीवन की अशांति को दूर कर देगा और आपको देगा सुखी वैवाहिक जीवन।
इस शनिवार को भैरव मंदिर में हम उन सभी लोगों के लिए जिनकी जानकारी हमें कमेंट या वेबसाइट लिंक पर प्राप्त होगी उन सभी के लिए सामूहिक जाप करवाएंगे। अतः जो भी इस पुजा में अपनी अर्जी लगाना चाहे वो कॉमेंट में या वेबसाइट लिंक पर अपनी जानकारी भेजे। यह पूरी तरह निःशुल्क है इसके लिए कोई फीस नहीं देना हे, हमारा उद्देश्य सनातन धर्म की उन्नति और समाज में सूख शांति लाना हे।
कमेंट के अलावा आप वेबसाइट लिंक www. merajyotishi.com/ask पर अपनी जानकारी सबमिट कर सकते है।
निस्वार्थ भाव से किया कर्म कभी निष्फल नहीं होता, इस वीडियो और हमारे हर वीडियो के माध्यम से हम ऐसे ही उपाय बताते रहेंगे जिससे आपकी समस्याओं का समाधान हो। चैनल को सबस्क्राइब करे ताकि आपको अगले वीडियो का अपडेट मिल सके। धन्यवाद। जय श्री कृष्ण।

Subscribe https://youtube.com/@jyotishigyan-g6y?si=2mIn5uAQ3TMh7FC_

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top