Mera Jyotishi

Libra prediction तुला राशिफल 2025

वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार तुला राशि (libra)के लोगों के लिए मई 2025 से गुरु ग्रह तुला राशि के नवम भाव में गोचर करेंगे और फिर अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक गुरु का तुला राशि के दशम भाव में गोचर आपको शुभ जीवन देने वाला है. यानि कि नया साल 2025 आपके लिए अच्छा रहेगा लेकिन सेहत का ध्यान रखने की जरूरत रहेगी.
साल 2025 में परिवार के साथ मनमुटाव रह सकता है. आपके शब्द परिवार के लोगों को चुभ सकते हैं. सलाह ये हैं कि मार्च तक कम बोलें और सोच समझकर बात करें. गृहस्थी भी ठीक रहेगी और पति पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. अच्छे बुरे वक्त में परिवार से मदद मिलती रहेगी. विवाह करने की इच्छा है तो मई के बाद नए योग बन सकते हैं. लव लाइफ के लिए ये साल अच्छा नहीं है. बार-बार गलतफहमियां सामने आएंगी.
साल 2025 आपको मालामाल कर सकता है, हालांकि साल की शुरुआत सामान्य रहेगी लेकिन मई के बाद सैलरी और बचत दोनों में इजाफा होगा. आप फिजूलखर्च भी नहीं करेगें और बचत भी अच्छे से कर सकेंगे. कुल मिलाकर साल 2025 में आपकी आर्थिक उन्नति होगी.
साल 2025 आपके लिए वरदान समान रहेगा. अगर आप भूमि या घर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस काम को दिल से करें. आपकी इच्छा पूरी होगी. साल की शुरुआत का समय अच्छा है, लेकिन मध्य भाग पहले भाग से भी अच्छा रहेगा. अपनी इच्छानुसार आप नई गाड़ी की खरीद भी कर पाएंगे.
साल 2025 में परिवार के साथ मनमुटाव रह सकता है. आपके शब्द परिवार के लोगों को चुभ सकते हैं. सलाह ये हैं कि मार्च तक कम बोलें और सोच समझकर बात करें. गृहस्थी भी ठीक रहेगी और पति पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. अच्छे बुरे वक्त में परिवार से मदद मिलती रहेगी. विवाह करने की इच्छा है तो मई के बाद नए योग बन सकते हैं. लव लाइफ के लिए ये साल अच्छा नहीं है. बार-बार गलतफहमियां सामने आएंगी.
साल 2025 आपको नौकरी के लिहाज से सफलता दिलाएगा. मार्च के बाद नौकरी बदलने की सोच रहे हैं. तो अच्छी नौकरी मिल सकती है. मई के मध्य में भी बदलाव संभव है. हालांकि मार्च तक अपने सहकर्मियों से संभलकर रहें. प्रमोशन और तरक्की दोनों ही नया साल आपके लिए ले कर आ रहा है.
साल 2025 बिजनेस के लिहाज से पिछले साल से बेहतर रहेगा. हालांकि मुनाफा की शुरुआत में कम होगी लेकिन मार्च के बाद शनि गोचर से आपकी प्लानिंग में निखार आएगा और इसका असर आपके काम पर दिखेगा. बिजनेस तेजी से ग्रो करेगा और खूब तरक्की करेंगे.
साल 2025 शिक्षा के मामले में कड़ी मेहनत कराने वाला रहेगा. गंभीरता से पढ़ाई नहीं की तो परिणाम भी कमजोर आ सकते हैं. बाहर जाकर पढ़ाई करने की इच्छा है तो कामियाबी मिल सकती है. मई के बाद राहु के प्रभाव से मन पढ़ाई से भटक सकता है. ऐसे में फोकस बनाये रखें ताकि परिणाम पर असर ना पड़ें.
साल 2025 में मार्च के महीने में शनि गोचर से पेट और मुंह में परेशानी आ सकती है. लेकिन ये ज्यादा चिंताजनक बात नहीं है. सेहत को लेकर सावधानी रखें तो साल 2025 आराम से बीतेगा और आप उत्तम स्वास्थ्य का आनंद भी ले पाएंगे. कुल मिलाकर साल का दूसरा हिस्सा सेहत के लिहाज से बेहतर रहेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top