गणेश चतुर्थी 2024 समय: शुभ मुहूर्त और तिथि
द्रिक पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का घर में स्वागत करने का शुभ मुहूर्त 6 सितंबर को दोपहर 03:01 बजे शुरू होगा और 07 सितंबर को शाम 05:37 बजे समाप्त होगा। शुभ पूजा मुहूर्त 7 सितंबर 2024 को सुबह 11:03 बजे से शुरू होकर दोपहर 01:34 बजे तक रहेगा।
गणेश जी मूर्ति स्थापना के बाद
भगवान गणेश को प्रणाम करें और तीन बार आचमन करें तथा माथे पर तिलक लगाएं। पुजन आरंभ करे।
बेसन के पांच लड्डू का भोग अर्पित करे।
पूजन और भोग लगाने के बाद,
11 माला ॐ गं गणपतये नमः का जप करे।
जप के बाद घी, शक्कर से उक्त मंत्र की 21 बार आहुति दे।
कम से कम 5 दिन पूर्ण श्रद्धा भाव से गणेश जी का पुजन, जप करने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है ।।।
जय श्री गणेश।।।
यदि आप www.merajyotishi.com द्वारा आयोजित गणेश पूजा में शामिल होकर गणेश जी साधना में सिद्ध अभिमंत्रित व्यापार वृद्धि यंत्र प्राप्त करना चाहते हे तो संपर्क करे।
www.merajyotishi.com/ask
#ganeshchaturthi , #september2024 , #गणेशचतुर्थी