फ्री प्रश्न पूछे https://youtu.be/hCT3vU9VVL4?si=_Jr2a0_DVi0aMBt0
हमारे ज्योतिषी की टीम के मुताबिक, साल 2025 मेष राशि वालों के लिए कई तरह के बदलाव लेकर आ सकता है:
साल 2025 में मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. शनि 29 मार्च, 2025 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि की साढ़ेसाती से मेष राशि वालों को धन, सेहत, परिवार, और करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
साल 2025 में मेष राशि वालों के लिए गुरु और शनि का राशि परिवर्तन बहुत अच्छा रहेगा. गुरु के राशि परिवर्तन से व्यापार में नई योजनाएं बन सकती हैं और करियर में तरक्की के कई मौके मिल सकते हैं.
जनवरी और फ़रवरी 2025 में मेष राशि वालों को नौकरी और कारोबार में लाभ मिल सकता है.
अप्रैल 2025 में मेष राशि वालों के लिए मिला-जुला समय रहेगा. मई 2025 में मेष राशि वालों के लिए उथल-पुथल भरा महीना रह सकता है.
18 मई, 2025 को राहु-केतु का राशि परिवर्तन होगा, जिससे मेष राशि वालों की आय पर असर पड़ सकता है. आर्थिक मामले में साल 2025 एवरेज से काफी हद तक बेहतर परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति का धन भाव में होना, आर्थिक मामलों में अच्छे परिणाम दिलाने का काम करेगा। अतः धन संचय करने के मामले में आपके प्रयास सफल रहेंगे। वहीं मई के बाद बृहस्पति दूसरे भाव से अपने प्रभाव को समेट लेंगे लेकिन तीसरे भाव में जाकर वो लाभ भाव को देखेंगे। फलस्वरूप लाभ मिलता रहेगा। मई के बाद राहु का गोचर भी लाभ भाव में होने के कारण लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा। अर्थात बचत के लिए भले ही 2025 थोड़ा सा कमजोर रहे लेकिन आमदनी की दृष्टिकोण से यह साल अच्छा बना रहेगा। इस बात की अच्छी संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। आप अपनी मेहनत के अनुसार अपनी आर्थिक स्थिति को बनाए रख पाएंगे।
मेष राशिफल 2025 के अनुसार प्रेम संबंध के मामले में साल 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक पंचम भाव पर शनि ग्रह की दृष्टि सच्चे प्रेम करने वाले लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी लेकिन अन्य लोगों को कुछ कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं। वहीं मई के बाद पंचम भाव में केतु का प्रभाव आपसी गलतफहमियां देने का काम कर सकता है। ऐसी स्थिति में प्रेम संबंधों में विश्वसनीयता को बनाए रखना जरूरी रहेगा। एक दूसरे के प्रति लॉयल बने रहना बहुत जरूरी रहेगा तभी आप अनुकूलता के दर्शन कर सकेंगे। अन्यथा संबंधों में कमजोरी देखने को मिल सकती है।
मेष राशि वालों, भूमि और भवन से संबंधित मामलों में साल 2025 एवरेज परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। यदि आपने पहले से कोई जमीन खरीद रखी है और उस पर भवन का निर्माण करवाना चाह रहे हैं तो कोशिश करके आप ऐसा कर सकेंगे। नए सिरे से किसी बड़ी उपलब्धि की योग नहीं है लेकिन यदि आप ईमानदारी के साथ किसी मामले में लगातार प्रयास करते रहेंगे तो कुछ दिनों के बाद आपका प्रयास रंग ला सकता है, यानी आप भूमि या भवन सुख प्राप्त कर सकते हैं। वाहन आदि से संबंधित मामलों में भी इस वर्ष आपको मिले जुले परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यदि आपका पुराना वाहन सही ढंग से कम कर रहा है तो नए पर खर्च करना फिलहाल बहुत उचित नहीं रहेगा। वहीं यदि आपके पास वाहन नहीं है अथवा पुराना वाहन पूरी तरह से खराब हो चुका है तो कुछ एक्स्ट्रा कोशिश करने के बाद आप नवीन वाहन का सुख प्राप्त कर सकेंगे। अर्थात भूमि, भवन, वाहन आदि से संबंधित मामले में साल बहुत अधिक सपोर्ट करता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है लेकिन कोई विरोध भी नहीं करेगा। यानी कि आप अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
कुल मिलाकर मेष राशि वालों के लिए यह वर्ष मिलजुला रहेगा। विस्तार से जानने एवं दोष निवारण के लिए उपाय के लिए www.merajyotishi.com पर विजिट करे।