पंचांग के अनुसार राधा अष्टमी का पर्व आज यानी 11 सितंबर (Radha Ashtami 2024 Date) को मनाया जा रहा है। यह दिन राधा रानी की कृपा प्राप्त करने के लिए बहुत शुभ माना जाता है।
राधा त्याग की राह चली तो,
हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण,
राधा ने प्रेम की आन रखी तो,
प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण।
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं