ॐ गं गणपतये नमः।। श्री गणेशाय नमः।।।
बुधवार के दिन श्री गणेश जी को करे प्रसन्न।
भगवान गणेश को प्रणाम करें और तीन बार आचमन करें तथा माथे पर तिलक लगाएं। पुजन आरंभ करे।
बेसन के पांच लड्डू का भोग अर्पित करे।
पूजन और भोग लगाने के बाद,
11 माला ॐ गं गणपतये नमः का जप करे।
जप के बाद घी, शक्कर से उक्त मंत्र की 21 बार आहुति दे।
कम से कम 5 बुधवार पूर्ण श्रद्धा भाव से गणेश जी का पुजन, जप करने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है ।।।
जय श्री गणेश।।