ज्येष्ठ महीने में गंगा जी की पूजा अचूक मानी जाती है, क्योंकि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा पहली बार पृथ्वी पर आईं थी, इस दिन को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है.
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून 2024 को प्रात: 02 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 17 जून 2024 को प्रात: 04 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी
गंगा दशहरा पर पवित्र गंगा में स्नान का विधान है. अगर नदी स्नान नहीं कर सकते तो घर में ही ब्रह्म मुहूर्त में पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें.
इस दौरान ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नम:।। मंत्र का जाप करें.
गंगा दशहरा पर नदी किनारे पितरों के निमित्त तर्पण करना चाहिए, इससे उनकी आत्मा तृप्त हो जाती है.