जय श्री राधे !
जय श्री कृष्ण !
गोपी महिमा
___
By merajyotishi.com
#गोपी वो है#
जो आंखों से भगवान का दर्शन करें, वह गोपी है ।।
जो कानों से भगवान की कथा अमृत का पान करें,वह गोपी है।।
जो ठाकुर जी का चिंतन मनन कर प्रेम से भगवान का नाम ले,वह गोपी है ।।
जो अपनी रसना से भगवान के प्रसाद का स्वाद ले, वह गोपी है ।।
हाथों से जो भगवान के लिए भोग बनाए, वह गोपी है ।।
पैरों से जो भगवान की परिक्रमा करें, वह गोपी है ।।
अपनी सभी इंद्रियों से जो भगवान की सेवा करें, वह गोपी है।।
गोपी बनने के लिए क्या करना रहेगा ?
भगवान की सेवा मन लगाकर करनी पड़ेगी।।
मन लगाकर भगवान का दर्शन करना रहेगा ।।
कानों से भगवान की कथा मन लगाकर सुननी होगी।।
मुख से भगवान का नाम कीर्तन मन लगाकर करना रहेगा।।
रोज भगवान की परिक्रमा करनी रहेगी।।
मन लगाकर भाव से प्रसाद बनाना होगा भगवान के लिए।।
पूरे दिन की दिनचर्या में आपको गोपी भाव लाना रहेगा ।।
सबको प्यार भरा राधे राधे।।🌹🌹
Click ad https://merajyotishi.com/planetary-combinations-for-betting-and-gambling/