Mera Jyotishi

17 September 2024 श्राद्ध पक्ष 2024

https://merajyotishi.com/askhttps://merajyotishi.com/%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%83-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%

https://merajyotishi.com/%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%83-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान पितर संबंधित कार्य करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। 17 सितंबर 2024 को स्नानदान पूर्णिमा लगते ही पितृपक्ष शुरू हो जाएगा। पितृ पक्ष 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक रहेगा। ब्रह्म पुराण के मुताबिक मनुष्य को पूर्वजों की पूजा करनी चाहिए और उनका तर्पण करना चाहिए।
      क्यूं करना चाहिए पितृ पूजन ?
हिंदू धर्म में पितृपक्ष के दौरान ही पितरों की पूजा और पिंडदान का विशेष महत्व हे। मान्यता के अनुसार जिन पितरों का तर्पण नही होता जिनका श्राद्ध नही होता उन्हें मुक्ति नही मिलती हे ओर वे अशांत रहते है।
       पितृ दोष के लक्षण
हमारे पूर्वज मृत्यु उपरांत पितृ की संज्ञा प्राप्त करते है, अगर वे प्रसन्न होते हे तो जातक सुखी जीवन व्यतीत करता हे ओर अगर वे दुखी रहते हे तो मनुष्य कष्ट मय जीवन व्यतीत करता है, ऐसी मान्यता हे।
आइए जानें कि क्या लक्षण हे पितृ दोष के
* पितृ दोष संतान सुख में कमी लाता हे।
* नोकरी या व्यापार में लगातार हानि
* घर पर मंगल कार्य में रुकावट
* लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्या
* बुरे सपने आना, सपने में सर्प दिखाई देना
* घर या खेत पर बार बार सर्प का आना
* हर कार्य में असफल होना
इसके अलावा कुछ पितृ दोष ऐसे होते हे जो किसी भवन/खेत/जमीन अथवा स्थान विशेष पर बुरे प्रभाव दिखाते हे।
: पितृ दोष निवारण उपाय
* हर वर्ष पितृ पक्ष में पितृ के निमित्त दान पुण्य करे
* पितरों के निमित्त गुड़ घी और तिल के साथ मधुयुक्त खीर गंगा जी में प्रवहित करे।
* रोज शाम घर की दक्षिण दिशा में तेल का दीपक जलाए।
* श्री मद भागवत गीता का पाठ करने/करवाने से भी पितृ दोष समाप्त हो जाते है।
* 16 दिन के पितृ पक्ष के दौरान यदि आप श्राद्ध नही कर पाए तो अमावस्या की तिथि सर्वपितृ अमावस्या के दीन भी श्राद्ध तर्पण जरूर करे।
* श्राद्ध पक्ष में एक पात्र लोटे में जल, कच्चा दूध और काले तिल डालकर 108 बार ॐ नमः शिवाय बोलकर शिवलिंग पर अर्पित करे
* घर पर पोंछा लगाने के पहले पूरे घर में गुलाब के फूल से गंगा जल अथवा गौमूत्र का छिड़काव करे
* रात को सोने से पहले घर के मुख्य कमरे में ओर संभव हो तो दक्षिण पश्चिम वाले भाग मे कपूर और लौंग एक दीपक में रखके जलाए
* गोपाल सहस्रनाम का पाठ करना।
* ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करना।
इनमे से कोई भी उपाय अपने सामर्थ्य अनुसार करके आप पितृ दोष से मुक्त होकर सफल ओर सुखी जीवन के मार्ग को प्रशस्त कर सकते है।

ॐ नमः शिवाय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top