Mera Jyotishi

श्री गणेश चतुर्थी : भगवान श्री गणपति के 5 शुभ मंत्र और 5 उपाय
गणेश मंत्र- Shri Ganesh Mantra

1. ‘ॐ गं गणपतये नम:।’

2. ‘श्री गणेशाय नम:’।

3. . एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।

4. वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ निर्विघ्नम कुरू मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।
5. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।’

         5 उपाय- 5 upay:

1. चतुर्थी के दिन गणपति जी के नामों का स्मरण करें, किसी भी गणेश मंदिर में विधि-विधान से पूजा करते हुए भगवान श्री गणेश के नाम लेने से वे प्रसन्न होते हैं।

2. श्री गणेश को घी-गुड़ से बने मिठाई/लड्डू का भोग लगाएं और वह भोग गाय को खिला दें, घर में आर्थिक रूप से खुशहाली आती है।

3. भूमि प्राप्ति के लिए संकटनाशन गणेश स्तोत्र और ऋणमोचन मंगल स्तोत्र के 11 पाठ करें, भूमि पाने के प्रबल योग बनेंगे।

4. श्री गणेश मंत्रों के साथ ही चतुर्थी के दिन श्री गणेश चालीसा, कनकधारा स्तोत्र, लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें, संपत्ति पाने के अधिक योग बनेंगे।

5. कार्य पर जाने से पहले भगवान श्री गणेश को सिंदूर का तिलक लगाकर खुद अपने भी माथे पर तिलक लगाकर कार्य के लिए बाहर निकलें।
इसके अलावा गणेशजी स्थापना से लेकर विसर्जन तक प्रतिदिन एक और प्रयोग किया जा सकता है जिसके विवरण के लिऐ लिंक पर क्लिक करे:
https://merajyotishi.com/ganesh-puja/

#GaneshChaturthi2024
#hindufestival
#ganesha
#ganeshnation
#jayganesh
#merajyotishi
#onlinepujashopping
#mantra
#upay

Jay Ganesha

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top