आज ही बुक करे पुजा और पितृ दोष से मुक्ति पाए
पितृ दोष निवारण उपाय
17 सितंबर 2024 से श्राद्ध पक्ष शुरू होने जा रहा है। श्राद्ध के इन दिनों में हर व्यक्ति अपने पितरों की शांति के लिऐ अनुष्ठान पूजा तर्पण आदि कर्म पितरों के निमित्त करना चाहता है। पर आज की इस भागदौड़ वाली जिंदगी ओर बढ़ती महंगाई ने पूजा पाठ आदि को मुश्किल बना दिया है। किसी के पास धन है तो समय नही ओर किसी के पास समय हे तो आर्थिक स्थिति अच्छी नही हे। ऐसे में कैसे पाए पितृ दोष से मुक्ति?
आज सभी के लिऐ पितृ दोष का निराकरण करने ओर पितृ पूजन के लिऐ एक विधि बताने जा रहे हे, जिसमे समय भी कम लगेगा ओर साधारण खर्च में पुजा संपन्न हो जाएगी।। यह एक अनुभव किया हुआ प्रयोग है जिसको आप इस श्राद्ध पक्ष में किसी भी दीन कर सकते है।
#पितृ मोक्ष प्रयोग
#दिन सोमवार/अमावस/श्राद्ध पक्ष का कोई भी दिन ।
# पुजा स्थान के उत्तर दिशा में सफेद कपड़े पर शिवलिंग स्थापित करके पूजन करे।
# घी का दीपक जलाए। घी इतना रखे दीपक में कि पूरे कर्म के दौरान दीपक जलता रहे।
#सफेद वस्त्र पहने ओर आसन पर भी सफेद कपड़ा बिछाकर बैठे
#पितृ के निमित्त खीर, हलवा ओर केले का भोग लगाएं। एक नारियल रखकर पुजा करे।
#एक माला महामृत्युंजय मंत्र की करे।
#फिर 21 माला निम्न मंत्र की करे:
ॐ जूं ह्रीम क्लीं पितृ मोक्ष क्लीं ह्रीम जूं नमः।
Om joom hreem kleem pitra mokshmam kleem hreem joom namah
# 21 माला करने के बाद एक माला महामृत्युंजय मंत्र की पुनः करना, उसके बाद शिवजी की आरती करना।
# समय ऐसा रखे कि शाम का समय सूर्यास्त का समय होने से पहले पुजा संपन्न हो जाए
# पूजन संपन्न होने के बाद समस्त भोग प्रसाद गाय को खिला देना ओर नारियल नदी में विसर्जित कर देना।
यह एक छोटी सी विधि है जिसको आप श्राद्ध पक्ष में किसी भी दीन कर सकते है। यह ध्यान रखे कि स्वयं द्वारा हो तो शीघ्र फल मिलता है।